Friday, March 14, 2025
Homeखेलकूदझण्डारोहण के साथ जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, करांटी ने जीता...

झण्डारोहण के साथ जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, करांटी ने जीता उद्घाटन मुकाबला

केकड़ी, 15 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सापंदा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के तत्त्वावधान में 14 वर्ष आयु वर्ग की 68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज रविवार को समारोहपूर्वक किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा थे। अध्यक्षता स्कूल प्रबंध समिति के सचिव आनन्द सोनी ने की। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विष्णु शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासित होकर अपनी पूरी क्षमता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।

खेलों के महत्व पर डाला प्रकाश स्कूल प्रबंध समिति के सचिव आनन्द सोनी ने स्कूली शिक्षा के साथ खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा खिलाड़ियों को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। समारोह के प्रारंभ में क्रीड़ा संयोजक एस एन खंडेलवाल ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। निदेशक अजय जैन ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के प्रभारी उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

13 टीमों के 208 खिलाड़ी ले रहे भाग कार्यक्रम का संचालन श्रीनारायण शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता में जिले की 13 टीमों के 208 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, करांटी और डीएनजी स्कूल, सरवाड़ के मध्य खेला गया, जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, करांटी की टीम विजयी रही। स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कटारिया ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

RELATED ARTICLES