Sunday, September 7, 2025
Homeखेलकूदजिला स्तरीय खो-खो छात्रा प्रतियोगिता संपन्न, नरवर व पृथ्वीराज खेड़ा की टीमें...

जिला स्तरीय खो-खो छात्रा प्रतियोगिता संपन्न, नरवर व पृथ्वीराज खेड़ा की टीमें बनीं विजेता

केकड़ी, 07 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खो-खो (17 व 19 वर्ष) छात्रा प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता के 19 वर्ष आयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पृथ्वीराज खेड़ा ने खिताब जीता, जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोताया उपविजेता रही। वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरवर विजेता रही तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमेड़ा उपविजेता रही। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता-उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

केकड़ी: 17 वर्ष आयु वर्ग में विजेता नरवर की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते अतिथि।

ये रहे अतिथि: समापन समारोह में उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी मुख्य अतिथि एवं एसडीएमसी सदस्य व विधायक प्रतिनिधि गीता शर्मा, पूनम कंवर, उषा जैन, सत्यनारायण चौधरी, निरंजन तोषनीवाल, मुकेश नुवाल, धनराज चौधरी, धनराज कच्छावा, शास्त्र विशाल पाराशर, कमलेश कांसोटिया व ओमप्रकाश सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य हेमन पाठक ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 492 छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया। तकनीकी सलाहकार की भूमिका शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण चौधरी ने निभाई।

राष्ट्रगान के साथ हुआ प्रतियोगिता का समापन: मुख्य अतिथि ने ध्वजावतरण किया तथा राष्ट्रगान के बाद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। संचालन व्याख्याता हरिनारायण बिदा ने किया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक कमलेश अहीर, सुरेश आचार्य, अरविंद अग्रवाल, द्वारका प्रसाद बैरवा, शाला स्टाफ से कैलाश चन्द जैन, बिरदीचंद सैनी, आदित्य उदयवाल, विजय लक्ष्मी मीणा, राजलक्ष्मी, रानी आर्य, संगीता शर्मा, दिव्या जीनवाल, अंतिमबाला, अर्जित दाधीच,  खेमराज माली, शशि कला, सीमा देवी सहित समस्त स्टाफ, टीम प्रभारी व विशेष जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES