केकड़ी, 25 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। समारोह के दौरान जिला क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्ट्रेट से जारी सूची के अनुसार इस बार कुल 41 जनों को सम्मानित किया जाएगा। सूची के अनुसार नगर परिषद के सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, स्वास्थ्य निरीक्षक कलजीत सिंह, सफाई कर्मचारी आशा व महावीर, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोग्रामर निविका सेठी, उणियारा के पशुधन सहायक महावीर सैनी, कृषि विभाग की कनिष्ठ सहायक सीता साहू को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी होंगे सम्मानित इसी प्रकार उपखण्ड कार्यालय केकड़ी के वरिष्ठ सहायक जयप्रकाश प्रजापत व सहायक कर्मचारी बद्रीनारायण शर्मा, पंचायत समिति केकड़ी के ग्राम विकास अधिकारी बजरंग सिंह, पंचायत समिति सावर के वरिष्ठ सहायक लोकेश पारीक, तहसील कार्यालय केकड़ी के वरिष्ठ पटवारी दीनदयाल मीणा, वन विभाग की सहायक वनपाल समिता मीणा, शिक्षा विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वैष्णव, बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक महेश कुमार जांगिड़, राजकीय जिला चिकित्सालय में नर्सिंग ऑफिसर रितु जाट, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ रतनलाल मीणा व नर्सिंग ऑफिसर सांवरा मीणा को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी होंगे सम्मानित इसी प्रकार उपखंड कार्यालय टोडारायसिंह के वरिष्ठ सहायक राजाराम धाकड़, उपखंड कार्यालय सावर के कनिष्ठ सहायक विनोद कुमार सेन, अजमेर विद्युत वितरण निगम के इंजीनियर सुपरवाइजर नाथूलाल महावर, उपकोष कार्यालय टोडारायसिंह के सहायक लेखाधिकारी श्रवण लाल कुमावत, सावर उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, जिला कलेक्टर कार्यालय के वाहन चालक हनुमान वर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शंभू सिंह राठौड़ व सूचना सहायक कुलदीप सिंह चारण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता योगेश कुमार सैनी को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी होंगे सम्मानित इसी प्रकार समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत चांदोलिया, जिला परिषद की वरिष्ठ सहायक रुद्राक्षी शक्तावत व कनिष्ठ सहायक किशनलाल खाती, भू—अभिलेख निरीक्षक भिनाय श्रीकिशन बैरवा, हरपुरा विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक पुरुषोत्तम लाल गुप्ता, अध्यापक जवाहरलाल धाकड़, शारीरिक शिक्षक गुलाबचंद बलाई, लाइब्रेरियन सुरेश कुमार चौहान, अध्यापक राजेंद्र प्रताप सिंह शक्तावत, दिव्यांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश माली व राजीविका की क्लस्टर मैनेजर वर्षा आचार्य को सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह: उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 41 को किया जाएगा सम्मानित
