केकड़ी, 24 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में खेले गए। इन मैचों में खिलाड़ियों का जोश व उत्साह देखने लायक था। संयोजक व प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मुकाबले अब और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। प्रतियोगिता संचालन में निर्णायक मंडल व चयन समिति के कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। जिनमें जोरावर सिंह गौड़, मनदीप सिंह, मानसिंह, जसवीर सिंह, निर्मला कंवर, अनवर खान, अरविंद अग्रवाल, बजरंग हेड़ा, शुभम जांगिड़, सुरेश साहू, दिनेश कुमार चौहान, देवराज पारीक, रमेश गोरा आदि शामिल है। इनके अलावा स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अभिषेक शर्मा, मनोज कुमार वर्मा, चिरंजीव सांखला, सुरेश खारोल व राजेंद्र कुमार जांगिड़ ने भी विशेष सहयोग किया।

सेमीफाइनल मैचों के परिणाम: प्रतियोगिता के तीसरे दिन 17 व 19 वर्ष के छात्र-छात्रा वर्ग में कई कड़े मुकाबले देखने को मिले। 17 वर्ष छात्र वर्ग के पहले सेमीफाइनल में लवेरा ने जोताया को तथा दूसरे सेमीफाइनल में अमरपुरा ने ईस्ट प्वाइंट अजमेर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अमरपुरा ने अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए बोरडा को भी पराजित किया। 19 वर्ष छात्र वर्ग में जोताया टीम ने लवेरा के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा कायम रखा। एक अन्य मुकाबले में अमरपुरा ने बोराडा को हराया। अमरपुरा ने सेमीफाइनल के पहले मैच में लोहागल को भी मात दी। 17 वर्ष छात्रा वर्ग के पहले सेमीफाइनल में जीनियस स्कूल ने बालाजी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में सेमीफाइनल में साकरिया ने जोताया को पराजित कर जीत हासिल की।