केकड़ी, 25 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल (17 वर्ष व 19 वर्ष छात्र-छात्रा) प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरुवार को एमएलडी कॉलेज में आयोजित किया गया। समापन समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं नाथूलाल शर्मा व शक्ति सिंह गौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे ने की। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों के जज्बे व खेल भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में अनुशासन व टीम भावना का विकास करते है, जो उनके भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

यह रहे परिणाम: संस्थान निदेशक डॉ. अविनाश दुबे ने बताया कि 17 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदला ने प्रथम, जीनियस कान्वेंट स्कूल अजमेर ने द्वितीय व बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल अजमेर ने तृतीय, 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा ने प्रथम व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोताया ने द्वितीय, 19 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलादातां ने प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा ने द्वितीय व पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल ने तृतीय एवं 17 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा ने प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवेरा ने द्वितीय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोताया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने आभार जताया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
