केकड़ी, 08 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के तत्वावधान में एमएलडी कॉलेज प्रांगण में 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में भंवर नरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, देवगांव प्रधानाचार्य भंवरलाल जाट, बोगला प्रधानाचार्य गुलाबचंद पंवार व कादेड़ा प्रधानाचार्य योगेश आचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता चन्द्रप्रकाश दुबे ने की।
अतिथियों का किया स्वागत शुरुआत में अतिथियों का तिलक, माला व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार पारीक ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तीरंदाजी, ताइक्वांडो व तैराकी प्रतियोगिताओं में 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष की कुल 34 टीमों के 162 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन मुख्य अतिथि भंवर नरेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई तथा अतिथियों ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। स्कूली छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। ध्वजारोहण के बाद तीरंदाजी का उद्घाटन मुकाबला हुआ। समारोह के अंत में शांतिमंत्र का उच्चारण किया गया।