केकड़ी, 04 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में गुरुवार को श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी के तत्वावधान में जिला स्तरीय तीरंदाजी एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में खो-खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ समारोहपूर्वक हुआ। श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी के संयोजन में एम.एल.डी. कॉलेज के खेल मैदान में 69वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी (14 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रितेश जैन मुख्य अतिथि एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपीलाल कीर, दैनिक नवज्योति के ब्यूरो चीफ सुरेंद्र जोशी, एमएलडी संस्थान के निदेशक डॉ अविनाश दुबे, सेवानिवृत्त शिक्षाविद् बृजराज शर्मा व प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

दीप प्रज्जवलन से हुआ शुभारंभ: उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एम.एल.डी. मेमोरियल संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने की। शुरूआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि खेल हमें अनुशासन व समर्पण का पाठ पढ़ाते है। ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना को विकसित करती है और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर देती है। तीरंदाजी एक प्राचीन कला है। इससे शारीरिक कौशल व मानसिक एकाग्रता को बल मिलता है। इस प्रतियोगिता में जिले भर की 11 टीमों के कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग ले रहे है।

निर्णायक मंडल ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, संदीप कौर भट्ट, महेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश कुमार जैन, अंकित चौधरी, नरेंद्र सिंह, पवन कुमार खत्री, रणजीत गुर्जर, सुरेश साहू, वीरेंद्र कुमार मित्तल, गुणमाला व अजय मित्तल सहित कई वरिष्ठ लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संयोजक व प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने अतिथियों व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें निष्पक्षता, सम्मान और आत्म-नियंत्रण जैसे गुण सिखाता है। उद्घाटन समारोह में खेल की शपथ भी दिलाई गई और अतिथियों ने टारगेट पर निशाना लगाकर प्रतियोगिता का आधिकारिक शुभारंभ किया।

खो-खो में दिखाया दमखम: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खो-खो 17 एवं 19 वर्ष (छात्रा) प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपी लाल कीर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संस्था प्रधान हेमन पाठक ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष की 19 व 19 वर्ष की 22 कुल 41 टीमों की कुल 492 छात्रा खिलाड़ी भाग ले रही है। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का आगाज किया। आभार शारीरिक शिक्षक अरविंद अग्रवाल ने जताया। संचालन व्याख्याता हरिनारायण बिदा किया।
