Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन, विभिन्न योजनाओं के तहत महिला लाभार्थियों...

जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन, विभिन्न योजनाओं के तहत महिला लाभार्थियों का किया सम्मान

केकड़ी, 14 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को उदयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसी के साथ प्रत्येक जिले में भी जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। केकड़ी जिले में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, महिला अधिकारिता विभाग एवं बैंक के द्वारा महिला लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित एवं सम्मानित किया गया।

इन योजनाओं में लाभान्वित हुई महिलाएं जिला स्तरीय महिला सम्मेलन के दौरान प्रभारी सचिव नरेंद्र गुप्ता एवं जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने राजीविका विभाग के माध्यम से 10 लखपति दीदीयों का सम्मान, राजस्थान महिला निधि से एक करोड़ का ऋण, राजीविका विभाग से 200 समूह को 30 लाख का रिवाल्विंग फंड, बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की मेहरूकलां ब्रांच से 30 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए की अतिरिक्त किश्त योजना का शुभारम्भ किया गया।

केकड़ी: जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं लाभार्थी महिलाएं।

डीबीटी से किया राशि का हस्तांतरण योजना के तहत 4 महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण किया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिशी शर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी जगदीश नाड़ोती, राजीविका जिला समन्वयक नीतीश सुथार, एलडीएम राजेश परमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन रविवार को राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार, 15 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे से नगर परिषद प्रांगण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में चिह्नित किए गए दिव्यांगो को अंग उपकरण ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, सेरेब्रल पाल्सी चेयर भी प्रदान की जाएगी।

RELATED ARTICLES