Site icon Aditya News Network – Kekri News

जल्दी होगा जिला स्तरीय युवा परिषद का गठन, बैठक में संगठन की संरचना के बारे में चर्चा कर लिए अनेक निर्णय

केकड़ी: सिखवाल समाज के युवाओं की बैठक में मौजूद युवा शक्ति।

केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ढण्ड का रास्ता स्थित सिखवाल छात्रावास में रविवार को समाज के युवाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश ओझा ने की। बैठक में ​केकड़ी में जिला स्तरीय सिखवाल युवा परिषद के गठन को लेकर चर्चा की गई एवं अगस्त माह के अंतिम रविवार को बड़ी बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने सिखवाल युवा परिषद की संगठनात्मक संरचना के बारे में जानकारी दी तथा समाज में व्याप्त सामाजिक कु​रीतियों को खत्म करने के लिए मजबूत संगठन के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर मयंक सिखवाल, रामावतार सिखवाल, डॉ. विष्णु शर्मा, शंकर सिखवाल, राजेश जोशी, मुकेश ओझा, अटल बिहारी, अंकित पांडे, विनोद जोशी, अरविंद व्यास, दशरथ सिखवाल, नवरत्न सिखवाल, राजेंद्र व्यास, ऋषि शर्मा, गोपाल शर्मा, गणेश शर्मा, दीपक पांडे, पुष्पेंद्र शर्मा, शंकर मिश्र, पवन शर्मा, सुनील पांडे, मुकेश शर्मा, लोकेश शर्मा, अशोक पांडे, नितेश पांडे, भीमदेव शर्मा, रमेश व्यास सहित समाज के अनेक युवा उपस्थित रहे।  संचालन मोहित सिखवाल ने किया।

Exit mobile version