केकड़ी, 09 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला स्पेशल टीम एवं सरवाड़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए की लागत का डोडा चूरा बरामद कर वाहन को जब्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर रोकथाम के लिए इन दिनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
मुखबिर से मिली सूचना मंगलवार को जिला स्पेशल टीम के प्रभारी हैड कांस्टेबल राजेश कुमार को इनपुट मिला कि सरवाड़ थाना क्षेत्र में केकड़ी से राजपुरा जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध वाहन खड़ा है। जिसमे मादक पदार्थ भरा होने की पूरी संभावना है। समय पर चेक किया जाए तो बड़ी मात्रा में नशे की खेप बरामद हो सकती ह। इत्तला पुख्ता होने पर उन्होंने इसकी सूचना सरवाड़ थाना प्रभारी को दी। सरवाड़ थानाधिकारी के राजकार्य से बाहर होने पर सराना थानाधिकारी विजय मीणा व हमराही जाब्ता केकड़ी रोड सरहद ग्राम राजपुरा स्थित मौके पर पहुंचा।
रोड के किनारे खड़ी थी पिकअप यहां रोड के किनारे एक बोलेरो पिकअप खड़ी थी। जिसे तिरपाल से ढका हुआ था। पुलिस टीम ने वाहन से तिरपाल हटाकर चेक किया तो उसमे अवैध डोडा पोस्त से भरे 50 कट्टे मिले। बोलेरो पिकअप चालक की आसपात सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की गई। लेकिन चालक का कहीं पता नहीं चला। डोडा चूरा का तौल करने पर माल का वजन 1019.700 किलो मिला। पुलिस के अनुसार बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1.53 करोड़ रुपए है। पुलिस ने बोलेरो पिकअप एवं डोडा पोस्त से भरे कट्टों को जब्त कर लिया तथा एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्कर की तलाश शुरु कर दी है।
टीम में ये रहे शामिल अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने वाली टीम में जिला स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल नवल सिंह, राजकिरण सिंह, केदार सिंह व महेन्द्र, साइबर सेल के रामराज, गजराज व शिवजीराम एवं सरवाड़ टीम के सराना थानाधिकारी विजय मीणा, एएसआई बदरुद्दीन, कांस्टेबल कल्याण सिंह, शिवप्रकाश, जितेन्द्र व अंकित शामिल है।