केकड़ी, 02 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार शुक्रवार को केकड़ी जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय, उपखंड कार्यालय एवं अन्नपूर्णा रसोई आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कलक्टर कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही स्वीप गतिविधियों की जानकारी ली व मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करने के लिए कहा।
समझनी होगी जिम्मेदारी उन्होंने कहा कि आम आदमी को सरकारी योजनाओं का लाभ पूरी तरह से मिले इसके लिए सतत प्रयास करने होंगे। इसके लिए पारस्परिक समन्वय बनाना एवं सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से निर्वहन करना जरूरी है। पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार ने जिले की कानून-व्यवस्था, यहां दर्ज होने वाले प्रकरणों एवं हाल ही में हुई कार्यवाहियों के बारे में जानकारी ली। जिले में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व समाजकंटकों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं अपराध नियन्त्रण व कानून व्यवस्था प्रबन्धन के बारे में आवश्यक निर्देश दिए।
गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने बस स्टैंड के पास स्थित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण करते हुए रसोई संचालक को साफ-सफाई, भोजन की पौष्टिकता एवं उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलक्टर श्वेता चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा, उपखंड अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।