Site icon Aditya News Network – Kekri News

बैरवा समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह, सामाजिक एकता पर हुई चर्चा, महासभा के प्रदेशाध्यक्ष का किया स्वागत

केकड़ी: अखिल भारतीय बैरवा महासभा के प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत करते स्थानीय पदाधिकारी।

केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में अखिल भारतीय बैरवा महासभा के तत्वावधान में रविवार को दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बैरवा का स्वागत किया गया। उन्होंने समाज की उन्नति के लिए संगठन, शिक्षा और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बैरवा ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति के लिए एकजुटता, शिक्षा का प्रचार-प्रसार और सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन आवश्यक है। समारोह में नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री अमर चंद बैरवा ने भी सामाजिक एकता पर बल दिया। शुरुआत में अतिथियों का स्वागत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर, माला पहनाकर व साफा बंधवाकर किया गया।

इन्होंने रखे विचार: इस दौरान जयपुर के जिलाध्यक्ष शांति स्वरूप बंशीवाल, सुरेश मुहाना, अजमेर के जिलाध्यक्ष कालू राम बैरवा, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री डॉ. श्याम लाल बैरवा, पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. राम दयाल बैरवा, भाग चंद बैरवा और कोषाध्यक्ष शिवराज बैरवा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में पार्षद कुंदन देतवाल, दिनेश चौहान, राम चंद्र बैरवा, महावीर बैरवा, नारायण लाल बैरवा, मुकेश बैरवा, घीसालाल बैरवा, सीताराम बैरवा, तरुण बैरवा, रोडूलाल बैरवा, शंकर लाल मोलकिया, बनवारी लाल, मनोज बैरवा सहित समाज के कई जने उपस्थित रहे।

Exit mobile version