Wednesday, October 22, 2025
Homeव्रत एवं त्योहारदिवाली की तैयारी: 30 मिनट में घर चमकाएं, 5 मिनट में रंगोली...

दिवाली की तैयारी: 30 मिनट में घर चमकाएं, 5 मिनट में रंगोली बनाएं, इन नुस्खों से घर को दें फेस्टिव लुक

केकड़ी, 20 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली का त्योहार घर में खुशियां व नई ऊर्जा लाता है। लेकिन अक्सर घर की साज-सज्जा व सजावट में बहुत समय व पैसा खर्च हो जाता है। अगर आप कम समय में अपने घर को आकर्षक, क्लासी व पूरी तरह से फेस्टिव लुक देना चाहते हैं, तो इंटीरियर डिजाइन विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए ये उपाय काम में ले। ये किफायती नुस्खे आपके लिए वरदान साबित हो सकते हैं।

1. घर की साज-सज्जा के आसान और किफायती तरीके (Easy Decor Hacks): दीपावली पर घर को नया लुक देना जरूरी है, लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप इन स्मार्ट ट्रिक्स से 30 मिनट में अपने घर को नया रंग दे सकते हैं।

पुराने दीयों को नया जीवन: दिवाली की पिछली बार के रखे हुए पुराने दीयों को फेंकने के बजाय, उन्हें इस साल नया रूप दें। पुराने मिट्टी के दीयों को ऐक्रेलिक पेंट के चटकीले रंगों से रंगें या उन पर सुनहरी/रूपहली ग्लिटर (चमकी) लगाएं। उन्हें सजावटी मोतियों और छोटे-छोटे पत्थरों से चिपकाकर एक नया आकर्षक लुक दें।

प्रतीकात्मक फोटो

फ्लावर पॉट की जादूगरी: पानी से भरा एक बड़ा कांच का बाउल (कटोरा) लें। उसमें पानी भरकर कुछ तैरती हुई मोमबत्तियां व ताजे गुलाब की पंखुड़ियां डालें। इस बाउल को घर के किसी भी कोने में या डाइनिंग टेबल पर रखें। यह तुरंत एक क्लासी, सुंदर और फेस्टिव लुक देता है, जिसके लिए न ज्यादा मेहनत चाहिए, न ज्यादा सामान।

फेयरी लाइट्स का स्मार्ट इस्तेमाल: सिर्फ दीवार पर झालर लगाने के बजाय, फेयरी लाइट्स (छोटी LED झालर) को शीशे के किसी पुराने जार या बोतल में भरकर कमरे के कोनों में या बुकशेल्फ पर रखें। यह एक ‘वॉर्म’ और आरामदायक रोशनी देता है और पूरे साल आपके कमरे को सुंदर बनाए रखता है।

2. पांच मिनट में बनने वाली झटपट रंगोली डिजाइन (Quick Rangoli Designs): यदि आपके पास जटिल रंगोली बनाने का समय नहीं है, लेकिन आप प्रवेश द्वार को सूना भी नहीं छोड़ना चाहते, तो ये आसान नुस्खे सिर्फ 5 मिनट में सुंदर रंगोली बनाने में आपकी मदद करेंगे।

छलनी (Strainer) का प्रयोग: रंगोली के रंगों को जमीन पर फैलाने के लिए चाय की छलनी या आटे की छलनी का उपयोग करें। यह रंगों को एकसार और सुंदर ढंग से जमीन पर फैलाता है, जिससे बेस बनाना बहुत आसान हो जाता है।

प्रतीकात्मक फोटो

कटोरी व ग्लास का कमाल: ज्यामितीय (Geometric) डिजाइन बनाने के लिए कटोरी या प्लेट को जमीन पर रखकर गोल घेरा बनाएं। फिर उसी के भीतर छोटे-छोटे ग्लास या ढक्कन की मदद से सुंदर पैटर्न बना सकते हैं। इससे कम समय में भी एकदम परफेक्ट डिजाइन बन जाता है।

केवल फूलों की रंगोली: यह सबसे आसान, सुगंधित व पर्यावरण के अनुकूल तरीका है। यदि आपके पास रंग नहीं हैं, तो ताजे फूलों (गेंदा, गुलाब, चमेली) व पत्तों का उपयोग करके सुंदर रंगोली बनाएं। यह न सिर्फ खूबसूरत दिखती है, बल्कि पूरे घर को महका भी देती है।

RELATED ARTICLES