Site icon Aditya News Network – Kekri News

डीजे विक्रांत गुप्ता ने किया केकड़ी बार एसोसिएशन की वेबसाइट का शुभारंभ, अधिवक्ताओं ने किया भव्य स्वागत

केकड़ी: डीजे विक्रांत गुप्ता का स्वागत करते बार एसोसिएशन के सदस्य।

केकड़ी, 16 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डीजे) अजमेर विक्रांत गुप्ता ने कहा कि न्यायिक प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण से पक्षकारों को त्वरित न्याय मिलने की अवधारणा साकार हो रही है। यह युग तकनीक का है तथा न्यायिक प्रक्रिया भी लगातार डिजिटल हो रही है। इससे आम नागरिकों व पक्षकारों को फायदा हो रहा है। वे मंगलवार को बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह में बार की नवीन बेवसाइट का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने बार एसोसिएशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह वेबसाइट न केवल वकीलों के काम को आसान बनाएगी, बल्कि न्यायिक व्यवस्था को भी अधिक सुलभ व सशक्त बनाएगी। उन्होंने केकड़ी कोर्ट की लोक अदालत तथा लक्ष्य-आधारित मामलों में उत्कृष्ट उपलब्धियों की भी तारीफ की, जो पूरे जिले के लिए प्रेरणादायक है।

केकड़ी: डीजे विक्रांत गुप्ता के आगमन पर आयोजित समारोह में मंचासीन न्यायिक अधिकारीगण।

ये रहे मंचासीन: समारोह में एडीजे प्रवीण कुमार वर्मा, एडीजे जयमाला पानीगर, एसीजेएम रमेश करोल, एसीजेएम हीरल मीणा व न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता मंचासीन रहे। समारोह को संबोधित करते हुए बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि डीजे विक्रांत गुप्ता के केकड़ी आगमन से बार एसोसिएशन के गौरव में वृद्धि हुई है। आहूजा ने बताया कि इस वेबसाइट को किसी बाहरी विशेषज्ञ ने नहीं, बल्कि बार के ही सदस्य अधिवक्ता शिवप्रकाश चौधरी ने तैयार किया है। यह वेबसाइट वकीलों को केस अपडेट, नोटिस व महत्वपूर्ण आदेशों की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराएगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता चेतन धाभाई, हेमंत जैन, सलीम गौरी, नवल किशोर पारीक सहित कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।

ढोल-ढमाकों से किया स्वागत: कार्यभार संभालने के बाद पहली बार केकड़ी कोर्ट पहुंचे डीजे विक्रांत गुप्ता का बार अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में वकीलों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ढोल-ढमाकों व माल्यार्पण के साथ उनका स्वागत किया गया तथा उन्हें साफा भी बंधवाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मगन लाल लोधा, राजेंद्र अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह राठौड़, मुकेश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, रेहान नकवी, विजेंद्र पाराशर, परवेज नकवी, घनश्याम वैष्णव, रामदेव सेन, निर्मल चौधरी, इमदाद अली, लियाकत अली, सचिन राव, सुरेंद्र धन्नावत, भारती पोपटानी, आशा पाराशर, रविन्द्र मेवाड़ा, भावेश जैन, पुखराज राव सहित कई अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Exit mobile version