Site icon Aditya News Network – Kekri News

कार-ट्रेलर की भिड़ंत में चिकित्सक व साथीदार की मौत, जोरदार टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, चिकित्सा महकमे में छाई शोक की लहर

केकड़ी: हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार एवं इनसेट में डॉ. अनिल बबानी व संपत उपाध्याय की फाइल फोटो।

केकड़ी, 16 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत एक डॉक्टर एवं केकड़ी में मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक युवक की जयपुर जयपुर मार्ग पर फागी के निकट गुरुवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई‌। मौत के बाद केकड़ी जिले के स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार केकड़ी जिला अस्पताल में कार्यरत चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल बबानी अपने साथी संपत उपाध्याय के साथ जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान फागी के निकट एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

केकड़ी: हादसे के बाद फागी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखे डॉ. अनिल बबानी व संपत उपाध्याय के शव।

मोर्चरी में रखवाए शव सूचना मिलने पर फागी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को कार से बाहर निकाल कर फागी के अस्पताल में पहुंचाया। मृतकों के शव को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दी है। इधर हादसे की सूचना मिलते ही केकड़ी जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कार्मिकों में शोक की लहर दौड़ गई। केकड़ी जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कार्मिक भी फागी के लिए रवाना हो गए हैं।

परिजन को दी सूचना फागी थाना अधिकारी मनोज ने बताया कि कार व ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हुई है। दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया है। गौरतलब है कि डॉ. अनिल बबानी मूलत: सोजत रोड के रहने वाले है। वहीं संपत उपाध्याय यहां केकड़ी शहर थाना इलाके के छाबड़िया के रहने वाले है। संपत के पिता का नाम रामनाथ शर्मा है।

Exit mobile version