Tuesday, October 14, 2025
Homeचिकित्साचिकित्सकों-विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ, होम्योपैथी कॉलेज में गूंजा 'स्वच्छ भारत,...

चिकित्सकों-विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ, होम्योपैथी कॉलेज में गूंजा ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ का नारा

केकड़ी, 14 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी केकड़ी में मंगलवार को ‘स्वच्छता शपथ समारोह’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षकों, चिकित्सकों व छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपने परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। शपथ समारोह में सभी ने यह प्रतिज्ञा ली कि वे स्वयं स्वच्छ रहेंगे, अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ रखेंगे व दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक एवं सहायक आचार्य ऑर्गेनॉन ऑफ मेडिसिन डॉ. भगवान सिंह बैरवा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के स्वच्छता आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता को आत्म-शुद्धि व राष्ट्र निर्माण का प्रतीक माना था। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि स्वच्छता को केवल एक दिन का कार्यक्रम न मानकर इसे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।

मन की स्वच्छता भी आवश्यक: सह-समन्वयक सहायक आचार्य शरीर रचना विज्ञान डॉ. साक्षी मेवाड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी वातावरण की ही नहीं, बल्कि मन व विचारों की भी होनी चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता व अनुशासन को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पुनीत आर. शाह ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य व स्वास्थ्य से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा लिए गए इस संकल्प को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला तथा सभी ने मिलकर ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के निर्माण का दृढ़ संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES