केकड़ी, 11 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में बुधवार को पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ के निर्देशन में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. रामावतार साहू ने दो मरीजों की जटिल साइनस सर्जरी सफलतापूर्वक की। इन ऑपरेशनों में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. रोहित पारीक और डॉ. विवेक मावलिया का पूरा सहयोग रहा। डॉ. साहू ने बताया कि अजगरा निवासी 6 वर्षीय शिवप्रताप का आठ महीने पहले अजमेर में ऑपरेशन हुआ था, लेकिन उसकी नाक में मांस बढ़ने की समस्या जस की तस बनी हुई थी। आज केकड़ी जिला अस्पताल में उसकी “रिवीजन फेस सर्जरी” सफलतापूर्वक की गई।

केस संख्या 02: इसी प्रकार जूनियां निवासी रेणु नामा लंबे समय से गंभीर सिरदर्द से पीड़ित थी और कई जगह इलाज करवाने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिल रहा था। पंद्रह दिन पहले उन्होंने जिला अस्पताल में डॉ. रामावतार साहू से परामर्श लिया। जांच में उनकी नाक की हड्डी बढ़ी हुई पाई गई और साइनस में मवाद भी मिला। जिसके बाद डॉ. साहू ने ऑपरेशन की सलाह दी। आज उनका भी सफल ऑपरेशन किया गया।

कान की हड्डी का जटिल ऑपरेशन भी सफल: पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ ने बताया कि कुछ दिन पहले देवली निवासी सुरेश साहू के कान की हड्डी पूरी तरह गल चुकी थी। जिससे उनके दिमाग में संक्रमण फैलने का गंभीर खतरा था। डॉ. रामावतार साहू ने जिला अस्पताल में उनका “मॉडिफाइड रैडिकल मैस्टोइडेक्टॉमी” (Modified Radical Mastoidectomy) ऑपरेशन कर कान की गली हुई हड्डी को सफलतापूर्वक हटा दिया। यह मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है।