केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी मण्डल ब्रांच केकड़ी के तत्वावधान एवं राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर व जनाना चिकित्सालय अजमेर के सहयोग से आगामी 30 जून 2024 को अजमेर रोड स्थित निरंकारी सत्संग भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ब्रान्च मुखी अशोक रंगवानी ने बताया कि रक्तदान शिविर के प्रति जागरुकता पैदा करने के उदे्श्य से संत निरंकारी मिशन के महिला व पुरुष कार्यकर्ता घर-घर दस्तक दे रहे है।
टोलियों का किया गठन रक्तदान का आव्हान करते हुए महिलाओं, युवाओं एवं बालिकाओं की टोलियों ने प्रचार अभियान की शुरुआत श्री गोविंद देव जी के मंदिर से की। इसके बाद टीमों ने गुजराती मोहल्ला, खाती मोहल्ला, भेरू गेट, पुरानी केकड़ी, माणक चौक, लोढ़ा चौक समेत शहर के विभिन्न इलाकों एवं कॉलोनियों में प्रचार-प्रसार किया। मीडिया सहायक रामचन्द्र टहलानी ने बताया कि आशा रंगवानी, संगीता टहलानी, दीपा आडवाणी, वर्षा आईदासानी, जानवी जेठवानी, रीना कोरानी, मनीषा शिवानी आदि के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है।