Site icon Aditya News Network – Kekri News

डॉ. अनिल बबानी ने कम समय में छोड़ी अमिट छाप, सर्व समाज ने दी श्रद्धांजलि

दिवंगत डॉ. अनिल बबानी

केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल बबानी का जयपुर मार्ग पर फागी के समीप गुरुवार सुबह सड़क हादसे में असामयिक निधन होने पर शनिवार को यहां देवगांव गेट स्थित गोशाला सत्संग भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने डॉ. बबानी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अनिल बबानी ने केकड़ी में काम करते हुए कम समय में अमिट छाप छोड़ी है। इनके निधन से हर कोई स्तब्ध है।

इन्होंने रखे अपने विचार इस मौके पर राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़, डॉ. धर्मेंद्र वर्मा, डॉ. रामावतार स्वर्णकार, डॉ. जे.एल. मेघवाल, डॉ. एल.के. कुमावत, डॉ. यशपाल चौधरी, डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. मुकेश माथुर, अशोक विनायका, प्रवीण नागोरिया, सिंधी भ्रात्री मंडल के संरक्षक बलराज मेहरचंदानी, एडवोकेट हेमंत जैन आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन निरंकारी मंडल ब्रांच केकड़ी के मुखी अशोक रंगवानी ने किया। इस दौरान सिंधी समाज, चि​कित्सा विभाग एवं मेडिकल लाइन समेत सर्व समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

Exit mobile version