केकड़ी, 09 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वालेजा ने प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मनोहर चंचलानी की अनुशंसा पर बांदनवाड़ा निवासी एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा को संघ का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। आहूजा की नियुक्ति पर बार एसोसिएशन केकड़ी की ओर से मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बार अध्यक्ष रामअवतार मीणा, उपाध्यक्ष घनश्याम वैष्णव सहित अन्य साथी अधिवक्ताओं ने आहूजा का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया। आहूजा ने मंच की कार्यशैली व दायित्वों के बारे में जानकारी दी तथा नवीन पद पर पूरी ईमानदारी से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
ये रहे मौजूद इस मौके पर बार के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल व भूपेंद्र सिंह राठौड़ एवं अधिवक्ता हेमराज कानावत, नवल किशोर पारीक, निर्मल चौधरी, लोकेश शर्मा, दशरथ सिंह कांदलोत, महावीर गुर्जर, अनुराग पांडे, मुरलीधर शर्मा, भवानी सिंह राठौड़, महेन्द्र चौधरी, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश टांक, भेरूसिंह राठौड़, नरेन्द्र लोधा, दिनेश पारीक, रवि पंवार, गणेश सैन, दिलखुश वैष्णव, धर्मेंद्र मेघवंशी, फरीद खान व भावेश तातेड़ सहित कई अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।