केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. मुकेश माथुर को उनके द्वारा लगातार 37 वर्षों में 1800 से अधिक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविरों के अद्वितीय आयोजन के लिए सम्मानित किया जाएगा। रॉयल सक्सेज इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आगामी 31 मई को गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम में गोवा के राज्यपाल डॉ. माथुर को सम्मानित करेंगे।

जरूरतमंद लोगों को किया लाभान्वित रॉयल सक्सेज इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के राजस्थान के चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ. विजेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि डॉ. मुकेश माथुर ने पिछले तीन दशकों में लगातार नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं। उनकी इस असाधारण सेवा भावना और रिकॉर्ड संख्या में शिविरों के आयोजन को मान्यता देते हुए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
