Tuesday, January 20, 2026
Homeराजनीतिखाद संकट पर डॉ. रघु शर्मा ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से...

खाद संकट पर डॉ. रघु शर्मा ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से की बात, कृषि मंत्री ने 24 घंटे में 500 टन यूरिया भेजने का दिया आश्वासन

केकड़ी, 28 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में किसानों को हो रही यूरिया खाद की गंभीर समस्या को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने तमिलनाडु से राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से दूरभाष पर बात कर क्षेत्र के किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध कराने की मांग रखी। किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कृषि मंत्री डॉ. मीणा से आग्रह किया कि खाद की किल्लत के कारण किसानों को भारी परेशानी हो रही है। इस पर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने डॉ. शर्मा को आश्वस्त किया कि केकड़ी क्षेत्र को अगले 24 घंटे के भीतर 500 टन यूरिया खाद उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

RELATED ARTICLES