Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजअस्पताल के सामने चाय की केबिन में चल रहा था नशे का...

अस्पताल के सामने चाय की केबिन में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने जब्त किया बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 03 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के सहयोग से अवैध मादक पदार्थ सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को जिला स्पेशल टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि राजकीय जिला अस्पताल के सामने स्थित चाय की केबिन में गांजा बेचा जा रहा है।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस पुलिस की गिरफ्त में मादक पदार्थ रखने का आरोपी।

युवक ने भागने का किया प्रयास यहां तलाशी करने पर बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हो सकता है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर एक युवक ने भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पुलिस टीम ने युवक से नाम पूछा तो उसने अपना नाम जितेन्द्र छीपा पुत्र रतनलाल छीपा निवासी मेवदाकलां हाल भाग्योदय नगर, अजमेर रोड, केकड़ी बताया। केबिन की तलाशी में पुलिस ने एक किलो 40 ग्राम अवैध गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की।

सप्लायर का पता लगाने में जुटी पुलिस पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी जितेन्द्र छीपा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गांजा सप्लाई करने वाले लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में सिटी थानाधिकारी धोलाराम, जिला स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल केदार सिंह, रामराज व सागर एवं सिटी थाना पुलिस के कांस्टेबल तेजमल, पंकज कुमार, राकेश कुमार, गजराज व शिवजीराम शामिल है।

RELATED ARTICLES