Site icon Aditya News Network – Kekri News

नशे की लत के चलते युवक बना चोर, पुलिस ने गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल की बरामद

केकड़ी: शहर थाना पुलिस की गिरफ्त में मोटर साइकिल चोर।

केकड़ी, 12 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि 11 सितंबर 2025 को सातोलाव थाना सरवाड़ निवासी राजू तेली पुत्र सोराम तेली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 1 सितंबर को ब्यावर रोड पर उसके फूलों के ठेले के पास से उसकी बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में घटनास्थल व आसपास के लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तथा मुखबिरों से जानकारी जुटाई। इसी के साथ पुलिस ने तकनीकी सहायता से घटना के हर पहलू पर जांच की।

मुखबिर तंत्र से मिली सफलता: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चंद्रप्रकाश रैगर उर्फ पोलू (30) निवासी सूपां थाना केकड़ी सदर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। गहन पूछताछ में आरोपी चंद्रप्रकाश ने नशे की लत के चलते मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हेड कांस्टेबल मदन लाल, कांस्टेबल राकेश यादव, नीरज सिंह व धनराज ने अहम योगदान दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ केकड़ी शहर व केकड़ी सदर थाना पुलिस में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

Exit mobile version