केकड़ी, 26 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सदर थाना इलाके के नाईखेड़ा गांव में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुराने केकड़ी-देवली रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने गांव के रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है। रविवार रात को गांव के ही एक युवक की मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद उसके शव को घर ले जाने के लिए रास्ता नहीं था। रास्ते पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा था। इसी बात को लेकर आक्रोशित लोगों ने मृतक युवक के शव को सड़क पर रखकर पत्थर व झाड़ियां लगाकर रोड़ को जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक रोड जाम रहा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम खोला।
मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी के अनुसार नाईखेड़ा गांव में रविवार रात को एक युवक की मौत हो गई। युवक के शव को जिस रास्ते से घर ले जाना था उस रास्ते पर अतिक्रमण हो रखा था। जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुराने केकड़ी-देवली मार्ग पर पत्थर व झाड़ियां लगाकर रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक युवक का शव लेकर आई एम्बुलेंस को रोड पर लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर सरपंच श्रवण बलाई, गिरदावर नाथू लाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाईश का प्रयास किया। इसके बाद सदर थाना अधिकारी भंवरलाल व हेड कांस्टेबल संपतराज मीणा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से समझाईश की कोशिश की।

अतिक्रमण हटाने की मांग आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी। ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान जाने वाले रास्ते पर भी अतिक्रमण है। गांव के चारागाह भूमि पर भी अतिक्रमण है जिसे हटाया जाए। जिस पर सदर थाना अधिकारी भंवरलाल ने उच्च अधिकारियों से बात कराई। अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण माने और मार्ग से जाम खोला। करीब एक घंटे तक रोड़ जाम होने की वजह से मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। गिरदावर नाथू लाल वर्मा ने कहा कि रास्ते से अतिक्रमण हटा दिया गया है।