Sunday, August 17, 2025
Homeशासन प्रशासनजन्माष्टमी के चलते केकड़ी में यातायात व्यवस्था में किया बदलाव, शाम 5...

जन्माष्टमी के चलते केकड़ी में यातायात व्यवस्था में किया बदलाव, शाम 5 बजे से कई रास्ते रहेंगे बंद

केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर केकड़ी शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं। शहर थाना पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि शनिवार को शाम 5 बजे के बाद शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। खासकर बस स्टैंड से तेलियान मंदिर और मार्केट की ओर जाने वाले रास्ते पर कोई भी वाहन नहीं जा पाएगा।

डायवर्ट किया गया रूट: यातायात को डायवर्ट करने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए है। जो वाहन इन रास्तों से होकर गुजरना चाहते है, वे अब इन नए रूटों का इस्तेमाल कर सकते है। पुरानी तहसील के सामने से वाहन चालक अजमेर रोड या कोटा रोड की तरफ जा सकते है। खाटू श्यामजी मंदिर से सभी वाहन बाईपास का उपयोग करते हुए शहर से बाहर के बाहर निकल सकेंगे। देवगांव गेट की ओर से शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा, यहां भी वाहन बाहर की तरफ ही निकाले जा सकेंगे।

RELATED ARTICLES