Friday, August 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजआपसी रंजिश के चलते पिस्टल से की 3-4 राउंड फायरिंग, पुलिस ने...

आपसी रंजिश के चलते पिस्टल से की 3-4 राउंड फायरिंग, पुलिस ने धनसिंह गैंग के एक बदमाश को दबोचा, अन्य की तलाश जारी

केकड़ी, 01 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना क्षेत्र के देवलिया कलां गांव के समीप बगराई में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कुख्यात बदमाश धनसिंह एवं उसके साथियों पर पिस्टल से 3-4 राउंड फायर करने का आरोप लगाते हुए ​मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में एक आरो​पी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि देवलिया कलां निवासी अंकित तेली पुत्र कैलाश तेली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 30 जुलाई को शाम करीब 5 बजे वह अपने दोस्त दिनेश के साथ एक गाड़ी में देवलिया कलां से गुढ़ा कलां की तरफ जा रहा था।

गाड़ी को भगाकर बचाई जान: रास्ते में एक थार गाड़ी ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी में से भूपेन्द्र सिंह जोधा व धनसिंह पिपरोली उतरे और जान से मारने की नीयत से उन पर पिस्टल से तीन-चार फायर कर दिए। अचानक हुए इस हमले से डरकर अंकित व उसका दोस्त गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाकर ले गए। बताया जाता है कि घटना से कुछ देर पहले अंकित को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को हितेन्द्र सिंह बताते हुए धनसिंह से दुश्मनी रखने को लेकर धमकी दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

केकड़ी: पुलिस को मौके पर मिला जिंदा कारतूस।

मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी: प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का सघन निरीक्षण किया। एमओबी टीम व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर सघन जांच की गई। घटनास्थल का निरीक्षण करते समय पुलिस टीम को एक जिन्दा कारतूस मिला जिसे जब्त कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर धनसिंह गैंग के संभावित छिपने के स्थान ग्राम बगराई, देवलिया कलां, बडली, लोरडी, लोडियाना, नान्दसी, कैरोट, कुरथल, कादोलाई, गणपतिया खेडा, फूलिया कलां आदि में दबिश दी गयी।

एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी: पुलिस ने फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले धनसिंह गैंग के सदस्य आरोपी देवलिया कलां निवासी भूपेन्द्र सिंह उर्फ विक्की (36) पुत्र दुर्गासिंह को घटना के 48 घण्टे में गिरफतार कर लिया। पुलिस आरोपी से धनसिंह व गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई राजेन्द्र प्रसाद, एएसआई अनिल जाखड़, हैड कांस्टेबल नंदलाल, कांस्टेबल भागचन्द, सुरेश, ओमसिंह, शिवराज, शे​रसिंह, सुरेन्द्र खोजा, अरूण कुमार, नरेन्द्र व मनमोहन शामिल है।

RELATED ARTICLES