केकड़ी, 26 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रकिया शुरु होने से पहले सभी मतदान केन्द्रों पर मोक पोल हुआ। मोक पोल के दौरान पांच स्थानों पर वीवीपेट मशीन, दो स्थानों पर बैलेट यूनिट एवं एक स्थान पर कंट्रोल यूनिट बदलनी पड़ी। वहीं मतदान प्रक्रिया शुरु होने के बाद सावर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर तकनीकी खराबी आने के कारण यहां पूरा सिस्टम बदलना पड़ा। जिसमे वीवीपेट मशीन, बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट मशीन शामिल है।
यहां बदली मशीने निर्वाचन पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने बताया कि मोक पोल के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण जालिया में वीवीपेट मशीन, बैलेट यूनिट व कंटोल यूनिट, गोरधा में वीवीपेट मशीन व बैलेट यूनिट एवं अजगरा, गुलगांव, रायनगर व मालियों का नयागांव स्थित मतदान केन्द्र पर वीवीपेट मशीन बदली गई है। वहीं मतदान प्रक्रिया के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण सावर स्थित एक मतदान केन्द्र पर पूरा सिस्टम बदला गया है।