Tuesday, January 20, 2026
Homeशासन प्रशासनमूसलाधार बारिश से सड़के बनी दरिया, शहर बना समंदर... गर्मी व उमस...

मूसलाधार बारिश से सड़के बनी दरिया, शहर बना समंदर… गर्मी व उमस से मिली राहत, जल निकासी की खुली पोल…

केकड़ी, 16 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सोमवार शाम को केकड़ी शहर में तेज बारिश हुई। बारिश ने जहां गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत दिलाई। वहीं बरसाती पानी के निकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने से नगर परिषद की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। शाम लगभग 6 बजे शुरू हुई आधे घंटे की इस झमाझम बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। बारिश के बाद केकड़ी का मौसम खुशनुमा हो गया। ठंडी हवाएं चलने से वातावरण में ताजगी घुल गई। मानसून पूर्व की इस अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। बारिश से एनीकटों और जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई है, जो आगामी फसलों के लिए शुभ संकेत है।

जलभराव से आवाजाही बाधित: बारिश का पानी ठीक से न निकल पाने के कारण नाले उफान पर आ गए। नगर परिषद परिसर, पुरानी तहसील, पंचायत समिति कार्यालय, जनपथ, कचहरी परिसर, काजीपुरा, सापण्दा रोड चौराहा, जैन कॉलेज के सामने, अस्पताल मार्ग, तेली मोहल्ला और भट्टा कॉलोनी जैसे कई प्रमुख क्षेत्र पानी में डूब गए। सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। वाहन चालकों और राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को केकड़ी में 15 मिमि बारिश दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES