Site icon Aditya News Network – Kekri News

सजगता से नाकाम हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने का प्रयास, ग्रामीणों ने पीछा कर चार बदमाशों को दबोचा

केकड़ी शहर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 22 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना इलाके के मण्डा गांव में ग्रामीणों की सजगता से ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने का प्रयास नाकाम हो गया। चोरी के प्रयास में असफल होने पर बदमाश साथ लाए साधनों की मदद से भाग छूटे, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर चार बदमाशों को दबोच लिया। जिन्हें पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी अयूब खान ने बताया कि मण्डा निवासी कैलाश जाट पुत्र रामकरण जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 20 फरवरी को रात्रि के समय घर के बाहर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर दी तथा वह घर में चला गया।

केकड़ी: पुलिस गिरफ्त में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के प्रयास के आरोपी।

जाग होने पर भाग छूटे बदमाश रात्रि को लगभग 11.30 बजे कुत्तों के भोंकने व ट्रैक्टर के चलने की आवाजें आई। आवाजें सुनकर मोहल्लेवासी भी जाग गए। घर के बाहर आकर देखा तो कुछ बदमाश ट्रैक्टर से जोड़ कर ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाने का प्रयास कर रहे है। ग्रामीणों का शोर शराबा सुनकर चोर बिना ट्रॉली लिए भाग छूटे। ग्रामीणों ने पीछा कर चार बदमाशों को चोरी में प्रयुक्त किए जा रहे ट्रैक्टर व बाइक के साथ केकड़ी बाइपास के समीप पकड़ लिया व पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में बदमाशों से पूछताछ की गई।

पूछताछ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम मनराज मीणा पुत्र रामनिवास निवासी खरवर थाना नैनवां जिला बूंदी, बुद्धिप्रकाश मीणा पुत्र सोराज निवासी पायगा थाना सोप जिला टोंक, त्रिलोक मीणा पुत्र सोराज निवासी पायगा थाना सोप जिला टोंक एवं महावीर सिंह पुत्र गोरधन सिंह निवासी खवास थाना केकड़ी सदर जिला केकड़ी बताया। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया तथा ट्रैक्टर व बाइक जब्त कर ली। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अयूब खान, एएसआई राकेश, कांन्स्टेबल पंकज व मुकेश शामिल है।

Exit mobile version