Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजडम्पर बना काल, हादसे में दादा-पोती की मौत, परिजनों पर टूटा दुखों...

डम्पर बना काल, हादसे में दादा-पोती की मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, रो-रोकर हुआ बुरा हाल

केकड़ी, 03 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बघेरा मार्ग पर मेवदाकलां में एकलसिंहा मार्ग पर डम्पर की चपेट में आने से दादा-पोती की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद डम्पर चालक मौके से भाग छूटा। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डम्पर का पीछा शुरु किया। जिसे पुलिस ने एक​लसिंहा के पास पकड़ लिया।

केकड़ी: सिटी थाने के बाहर खड़ा दुर्घटनाकारित करने वाला डम्पर।

मौके से भागा डम्पर चालक प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवदाकलां निवासी सुरेन्द्र मीणा (50) पुत्र भोमा मीणा अपनी तीन वर्षीय पोती निव्या पुत्री मनीष मीणा के साथ पैदल जा रहा था। एकलसिंहा मोड के पास डम्पर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर दादा-पोती को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही सिटी थाना पुलिस के एएसआई राकेश कुमार, कांस्टेबल शुभकरण व रामराज सामरिया मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शवों को राजकीय जिला ​चिकित्सालय पहुंचाया।

केकड़ी: अस्पताल परिसर में विलाप करते परिजन।

मोर्चरी में रखवाए शव चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में रखवा कर पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई शुरु की। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से डम्पर को पीछा कर एकलसिंहा के पास पकड़ लिया। दादा-पोती की मौत का पता चलते ही राजकीय जिला अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

केकड़ी: अस्पताल में मृतक के परिजनों से प्रारम्भिक पूछताछ करते पुलिसकर्मी।

RELATED ARTICLES