Site icon Aditya News Network – Kekri News

बजरी से भरा डंपर जब्त, चालक गिरफ्तार, गश्त के दौरान मिली पुलिस को सफलता, अवैध खनिज परिवहन में लिप्त छह अन्य वाहन भी जब्त

केकड़ी, 25 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा डंपर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि इन दिनों पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को गश्त के दौरान जालिया तृतीय गांव के समीप सूपां की तरफ से आ रहे डंपर को रूकवा कर चेक किया तो उसमे बजरी भरी मिली।

चालक ने जताई अनभिज्ञता पुलिस दल ने फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा निवासी डंपर चालक धर्मीचन्द रेगर से लाइसेंस, परमिट, रवन्ना आदि के बारे में पूछा तो उसने अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर अवैध बजरी से भरे डंपर को जब्त कर लिया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) एवं एमएमआरडी एक्ट की धारा 4/21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है। बजरी से भरे डंपर को पकड़ने वाले पुलिस दल में थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, कांस्टेबल महेन्द्र, विकास व जीतराम शामिल है।

अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई जारी खनिज विभाग के फोरमैन सतीश चौहान ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है। उन्होंने बताया की सरवाड़ में अवैध चिनाई पत्थर से भरा एक डम्पर, सराना में अवैध ग्रेनाइट ब्लॉक से लदा ट्रेक्टर, भिनाय में अवैध बजरी से भरा डम्पर, सिटी थाना केकड़ी में अवैध चिनाई पत्थर से भरा एक डम्पर व अवैध बजरी से भरा एक ट्रेक्टर सहित सावर में अवैध बजरी से भरा एक ट्रेक्टर जब्त किया है। सभी जगह पर संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज काराया गया है।

Exit mobile version