Site icon Aditya News Network – Kekri News

विद्युत पोल से टकराकर पलटा डम्पर, बाल—बाल बचा चालक, इलाके की बिजली आपूर्ति हुई बाधित

केकड़ी: विद्युत पोल से टकराकर पलटा डम्पर।

केकड़ी, 01 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के नागोला में सोमवार सुबह बिजयनगर—केकड़ी मार्ग पर देवनारायण मंदिर के समीप डम्पर अनियंत्रित होकर 33 हजार केवी के विद्युत पोल से टकरा गया। पोल से टकराने के बाद डम्पर पलटी खाकर पुलिया से नीचे गिर गया। हादसे के बाद डम्पर में करंट प्रवाहित हो गया, लेकिन गनीमत यह रही कि चालक गोपालपुरा निवासी सलीम को किसी तरह की चोट अथवा करंट नहीं आया और वह बाल—बाल बच गया।

मौके पर जमा हुई भीड़ हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर विद्युत विभाग ने ​बिजली आपूर्ति बंद की। सूचना पर मौके पर पहुंची विद्युत निगम की टीम ने क्षतिग्रस्त पोल को बदलने का कार्य शुरु कर दिया है। हादसे के बाद क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। जो लगभग 5—6 घण्टे बाद सुचारू हुई। बताया जाता है कि करंट की चपेट में आने से डम्पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

Exit mobile version