Sunday, September 7, 2025
Homeक्राइम न्यूजअवैध बजरी पर कार्रवाई के दौरान बजरी माफिया ने दिखाया दुस्साहस, रॉयल्टी...

अवैध बजरी पर कार्रवाई के दौरान बजरी माफिया ने दिखाया दुस्साहस, रॉयल्टी टीम के वाहन को टक्कर मारकर डंपर चालक फरार

केकड़ी, 05 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बजरी माफिया ने पुलिस व रॉयल्टी टीम पर हमला कर दिया। यह घटना गुरुवार रात को मेहरूकंला रोड पर तब हुई। जब टीम अवैध बजरी से भरे दो ट्रक व एक बिना नंबर के डंपर को थाने ले जा रही ​थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई राजेन्द्र सिंह बीती रात अपनी टीम के साथ सरकारी वाहन में गश्त कर रहे थे। इस दौरान ग्राम सदारा से मेहरू कलां रोड पर लंबा जाम लगा हुआ था। जाम खुलवाते समय पुलिस टीम को दो ट्रक व बिना नम्बर के एक डम्पर में बजरी भरी हुई मिली।

चालकों ने नहीं बताई पहचान: पूछताछ के दौरान तीनों वाहनों के चालक आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसी के साथ चालकों ने अपनी पहचान भी नहीं बताई। पुलिस ने पहले सड़क पर लगे जाम को खुलवाया। फिर तीनों वाहनों को थाने ले जाने की कोशिश की। रास्ते में सुबह करीब 5:30 बजे सावर के देवली तिराहे पर बिना नंबर के डंपर ने रॉयल्टी टीम की बोलेरो को टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर का चालक गाड़ी को तेजी से देवली की तरफ भगा ले गया। पुलिस व रॉयल्टी कर्मचारियों ने उसका पीछा किया।

केकड़ी: पुलिस द्वारा जब्त किए गए बजरी से भरे ट्रक।

अंधेरे का उठाया फायदा: पुलिस व रॉयल्टी टीम द्वारा पीछा करने के दौरान डंपर चालक ने सड़क पर दो-तीन जगह बजरी खाली कर दी तथा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस दौरान मची आपाधापी का फायदा उठाते हुए दोनों ट्रक चालक भी देवली तिराहे पर अपने वाहनों को छोड़कर भाग निकले। इस घटना में किसी भी पुलिस या रॉयल्टी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ। रॉयल्टी टीम में विनोद शर्मा सहित 7-8 कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस ने बजरी से भरे दोनों ट्रक जब्त कर लिए है तथा आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग सावर को सूचित कर दिया है।

RELATED ARTICLES