Site icon Aditya News Network – Kekri News

ब्लैक आउट के दौरान बंद रही घर व दुकानों की लाइटें, आधे घंटे शहर में छाया रहा अंधेरा

केकड़ी: ब्लैकआउट के दौरान शहर में छाया अंधेरा।

केकड़ी, 7 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बाद केंद्र सरकार की और से पूरे देश में मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट का फैसला लिया गया। इसी के तहत हवाई हमले की स्थिति में खुद को बचाव की तैयारी के लिए ब्लैक आउट किया गया। केकड़ी शहर में रात 7:30 बजे से 8 बजे तक ब्लैक आउट किया गया। पुलिस प्रशासन ने लोगों से लाइट नहींजलाने की अपील की। सड़क पर वाहनों को रूकवाकर उनकी लाइट बंद करवाई। मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी रोक रही। इस दौरान शहर के सभी इलाकों में अंधेरा छाया रहा।

बंद रही वाहनों की लाइट इस दौरान वाहन चालकों ने अपने वाहनों की लाइट बंद रखी। सभी घरों की व दुकानों की भी लाइट बंद नजर आई। शहर की स्ट्रीट लाइट भी बंद रही। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिखा। अस्पताल में एंबुलेंस तैयार खड़ी रही। फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात नजर आई। इस दौरान बस स्टैंड सहित कई इलाकों में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ में शामिल लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के निर्देशन में अलग-अलग स्थान पर तैनात पुलिस टीमों ने लोगों को ब्लैक आउट के बारे में समझाते हुए जागरूक किया।

Exit mobile version