Site icon Aditya News Network – Kekri News

सरवाड़ बंद के दौरान जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का किया विरोध

केकड़ी: सरवाड़ में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं सकल हिन्दू समाज के लोग।

केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल हिंदू समाज के आह्वान पर मंगलवार को सरवाड़ कस्बा दोपहर तक बंद रहा। सकल हिन्दू समाज ने यह आह्वान बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में  किया था। दोपहर बाद विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। हिंदू मंदिरों में भी तोड़फोड़ की जा रही है। बांग्लादेशी हिन्दुओं की रक्षा के लिए केन्द्र सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

केकड़ी: सरवाड़ में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए एकत्रित हुए सकल हिन्दू समाज के लोग।

लगाए जय श्रीराम के नारे सुबह दस बजे से ही सर्व हिंदू समाज के लोग बस स्टैंड स्थित रामदेव मंदिर के पास इकट्ठा होने शुरु हो गए। जहां से हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान हिंदू समाज के लोग जय श्रीराम व भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे‌। उपखंड कार्यालय पहुंचने के बाद विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में हिंदू समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा।

Exit mobile version