Site icon Aditya News Network – Kekri News

अलसुबह शुरू हुई बूंदाबांदी से तापमान में आई गिरावट, फसलों को फायदा मिलने की उम्मीद, तेज बारिश से हो सकता है नुकसान

केकड़ी: बूंदाबांदी के दौरान खेतों का मनमोहक नजारा।

केकड़ी, 27 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से उठे चक्रवात के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है। सोमवार को अलसुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। रुक-रुक कर हो रही इस बूंदाबांदी के कारण क्षेत्र के अधिकतम तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है। जिससे मौसम में हल्की ठंडक घुल गई है। कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि बोई गई फसलों के लिए यह हल्की बूंदाबांदी ‘सोने पर सुहागा’ साबित हो सकती है। यह खेतों में पर्याप्त नमी लाएगी, जो खेती के लिए आदर्श स्थिति है। इससे फसलों के अंकुरण व प्रारंभिक विकास को फायदा मिलेगा।

नुकसान का डर: हालांकि किसानों में इस बात को लेकर भी चिंता है कि यदि यह मौसमी बदलाव तेज व भारी बारिश में बदल जाता है। तो खेतों में कटी पड़ी खरीफ की फसलें (जैसे बाजरा) और वर्तमान में खड़ी सब्जी की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। बूंदाबांदी के कारण आम जनजीवन पर भी असर पड़ा है। लोग हल्की ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े निकालते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती प्रभाव के कारण आगामी 24 घंटों तक क्षेत्र में बादल छाए रहने तथा हल्की वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है।

Exit mobile version