केकड़ी, 10 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिंधी समाज की ओर से चेटीचण्ड के अवसर पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली गई। शाम को भगवान झूलेलाल की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में नवयुवक डांडिया नृत्य करते हुए चल रहे थे। जुलूस में सजाई गई जीवंत झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र थी।
पावन ज्योति का किया विसर्जन शोभायात्रा सिंधी मंदिर से रवाना होकर घण्टाघर, अजमेरी गेट, कटला मस्जिद, गणेश प्याऊ, खिडक़ी गेट, चारभुजा मंदिर होते हुए महिला घाट पहुंची जहां पावन ज्योति का विसर्जन किया गया। यहां लाल साहब के पंजड गाए गए। शोभायात्रा के बाद कुंज मंदिर में समस्त समाज के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया।