केकड़ी, 14 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देवली उनियारा उपचुनाव के मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित हैं। प्रदेश भर में कार्रवाई करने को लेकर इसका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। केकड़ी में भी गुरुवार को अधिकारियों और कर्मचारियों ने पेन डाउन हड़ताल कर कार्य का बहिष्कार कर दिया। अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ। काम के सिलसिले में दूरदराज से आए लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन आरएएस एसोसिएशन ने अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्ड़ारी के नेतृत्व में एसडीएम सहित आरएएस अधिकारियों, तहसीलदार सेवा परिषद ने केकड़ी तहसीलदार भोपालसिंह मीणा के नेतृत्व में जिले के सभी तहसीलदारों एवं राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड़ के नेतृत्व में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इसी तरह विकास अधिकारी, कानूनगो, पटवारियों व पंचायती राज कर्मचारियों ने भी जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

पुलिसकर्मियों ने नहीं की कार्रवाई ज्ञापन में बताया कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुए। देवली उनियारा सीट पर मतदान के दौरान मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी एरिया मजिस्ट्रेट के तौर पर चुनाव ड्यूटी में कार्यरत थे। विधानसभा के समरावता गांव में चुनाव ड्यूटी के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने चुनाव नियमों का उल्लघंन करते हुए मौके पर मौजूद एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
चुनाव प्रक्रिया को दूषित करने का प्रयास ज्ञापन में बताया कि उपरोक्त घटनाक्रम से चुनाव प्रक्रिया को दूषित करने का प्रयास किया गया है। इसको लेकर प्रशासनिक, मंत्रालयिक, पंचायती राज सहित सभी कार्मिकों में रोष है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की एक ही मांग है कि तत्काल कानूनी और कठोर कार्रवाई की जाए। जिससे आने वाले समय में दोबारा ऐसी घटना नहीं हो। जब तक निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, सभी संगठनों का विरोध जारी रहेगा।

ये रहे मौजूद इस मौके टोडारायसिंह उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा, टोडारायसिंह तहसीलदार राहुल पारीक, मंत्रालयिक कर्मचारी अनिल शर्मा, प्रियंका दाधीच, पंकज शर्मा, पंकज मेवाड़ा, अंकित शर्मा, धर्मराज वैष्णव, धनराज कुमावत, रंजीत सांखला, अमित महतो, अमरचंद जाट, अभिषेक शर्मा, सुनीता शर्मा, सुमित्रा नागर, प्रहलाद जाट एवं गिरदावर भीमसेन आनन्द सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।