केकड़ी, 01 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आर्य समाज की ओर से रविवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहूतियां दी तथा विश्व कल्याण व वातावरण शुद्धि की कामना की। शुरूआत में सीमा सोनी ने कल्याण हो जिसमें सभी का ऐसे कर्म सदा करे हम… भजन प्रस्तुत किया। इस मौके पर अशोक आर्य, चिरंजी लाल सोनी, कपूर चंद सोनी, बजरंग सिकलीगर, तेजमल पंवार, अशोक जेतवाल, दिलीप सोनी, सीमा सोनी, जय आर्य, हिमांशु पांडे, हेमंत कुमार भगत, मोहन लाल, निश्चल जैन, अंकुर बंसल, हिमांशु सिंहल, पृथ्वी पांडे, ऋत्विक पांडे सहित अनेक आर्यजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सत्यार्थ प्रकाश की प्रति भेंट की: हवन यज्ञ के दौरान आर्य समाज केकड़ी के प्रधान अशोक आर्य की प्रेरणा से शिक्षाविद् रवि प्रकाश पांडे ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया। पांडे ने देहदान के अपने पवित्र निर्णय के पीछे की भावना को स्पष्ट करते हुए कहा कि मरणोपरांत मेरे मृत शरीर को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जाए, ताकि मेरे शरीर का प्रत्येक अंग परोपकार में लग सके और चिकित्सा विज्ञान के छात्रों को सीखने का अवसर मिल सके। इस पुनीत कार्य के लिए रविप्रकाश पांडे व उनके परिवारजन का आर्य समाज के पदाधिकारियों ने पटका ओढ़ाकर व महर्षि दयानंद सरस्वती के अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश की प्रति भेंट कर सम्मान किया।
