Site icon Aditya News Network – Kekri News

अपराधों पर किया प्रभावी नियंत्रण, अपराधियों पर कसी नकेल, एसपी बोले— कानून की अनुपालना के लिए करेंगे हरसंभव प्रयास

विनीत कुमार बंसल, जिला पुलिस अधीक्षक, केकड़ी

केकड़ी, 07 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने कहा कि राज्य सरकार एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय विशेष अभियान एवं लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस टीम ने विभिन्न कार्यवाहियां कर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने का कार्य किया है। वे शुक्रवार को पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जीरो टोलरेंस की नीति के तहत ही जिला पुलिस एवं जिले में आने वाले सभी थाना पुलिस ने इस दौरान विभिन्न कार्रवाई कर अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कानून की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। किसी को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केकड़ी छोटा जिला है, फिलहाल संसाधनों की कमी है, इसके बावजूद पुलिस टीम ने बेहतरीन कार्य किया है।

यह की कार्रवाई एसपी बंसल ने बताया कि पिछले तीन माह में जिला पुलिस टीम के नेतृत्व में सभी नौ थानों ने लूट, चोरी, नकबजनी के प्रकरणों में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी, एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 23 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं वाहन बरामद करने की कार्रवाई, दुराचार एवं पॉक्सो एक्ट के तहत कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब के प्रकरणों में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी, अवैध हथियार रखने के संबंध में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी, आईपीएल पर सट्टे का प्रकरण दर्ज कर 67 लाख रुपए का हिसाब जब्त किया, विभिन्न प्रकरणों में फरार 8 ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 21 फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत 1263.39 किलोग्राम डोडा पोस्त, 6.410 किलो अफीम, 8.181 ग्राम स्मैक व 1.370 किलो गांजा जब्त किया गया है।

Exit mobile version