केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देवगांव गेट स्थित गोशाला सत्संग भवन में स्वर्गीय मदन सिंह भाटी व बरजी देवी की पुण्य स्मृति में गोभक्त महावीर सिंह भाटी (मंगलम टिम्बर) परिवार केकड़ी की ओर से आयोजित नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा के आठवें दिन सोमवार को श्रीधाम वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक भगवताचार्य पंडित योगेंद्र कृष्ण महाराज ने श्री नर्मदा महिमा, श्री सोमनाथ व श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग महिमा के दिव्य प्रसंगों का विस्तृत वर्णन किया, जिससे पूरा पांडाल भक्तिमय हो उठा।

समझाया शिव भक्ति का मर्म: पंडित योगेंद्र कृष्ण महाराज ने अपने ओजस्वी प्रवचनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने नर्मदा नदी की पवित्रता और उसके महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि कैसे यह नदी मोक्षदायिनी मानी जाती है। इसके साथ ही उन्होंने भगवान शिव के दो प्रमुख ज्योतिर्लिंगों, गुजरात स्थित सोमनाथ व मध्य प्रदेश स्थित महाकालेश्वर की स्थापना और उनके चमत्कारों की गाथाएं सुनाईं। कथावाचक ने इन प्रसंगों के माध्यम से शिव भक्ति और उसके फल का मर्म समझाया। जिससे उपस्थित भक्तों में गहरा आध्यात्मिक अनुभव हुआ।

बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु: आयोजक परिवार के सदस्य नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कथा श्रवण के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गोशाला सत्संग भवन पहुंच कर धार्मिक आयोजन का लाभ उठाया तथा कथा महोत्सव अब समापन की ओर है। मंगलवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा, कथा विश्राम और व्यास पूजन का भव्य कार्यक्रम होगा। इस दिन सभी बारह ज्योतिर्लिंगों की महिमा का वर्णन किया जाएगा, जिसके बाद कथा का विधिवत समापन होगा। व्यास पूजन के साथ कथावाचक पंडित योगेंद्र कृष्ण महाराज का सम्मान किया जाएगा।
