Saturday, November 15, 2025
Homeशासन प्रशासनन्याय की आस में बुजुर्ग दंपति का अनशन दूसरे दिन भी जारी,...

न्याय की आस में बुजुर्ग दंपति का अनशन दूसरे दिन भी जारी, कथित लाल धागा बाबा की गिरफ्तारी एवं पुलिस कस्टडी में बेटे को टॉर्चर करने के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

केकड़ी, 13 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तथाकथित ‘लाल धागा बाबा’ की मनमानी से प्रताड़ित 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति छोटू लाल मीणा व शायरी देवी का अनशन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। फिलहाल प्रशासन ने सावर उपखंड कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठे दंपति व परिवारजन की किसी प्रकार की सुध नहीं ली है। पांच दिन के धरने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से आहत दंपति ने बुधवार को अनशन शुरू कर दिया था। ऐसे में यह परिवार अब कड़ाके की सर्दी में भी न्याय मिलने तक अनशन जारी रखने पर अड़ा है। बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि पुलिस प्रशासन जबरदस्ती उन्हें अनशन से उठाने का दबाव बना रहा है और ‘लाल धागा बाबा’ के प्रभाव में काम कर रहा है।

प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल: लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। हालांकि अनशन के दूसरे दिन मेडिकल टीम ने बुजुर्ग दंपति का स्वास्थ्य चैकअप किया है। वहीं इस संबंध में सावर उपखण्ड अधिकारी आस्था शर्मा का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है तथा बुजुर्ग दंपति से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेहरुखुर्द में स्थित चरागाह भूमि से अतिक्रमण एक-दो दिन में हटाया जाएगा।

क्या है मामला: मेहरुखुर्द निवासी सत्यनारायण मीणा को सावर पुलिस ने गत बुधवार को सोशल मीडिया पर असभ्य टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। परिजनों का आरोप है कि यह गिरफ्तारी  तथाकथित लाल धागा बाबा के प्रभाव में की गई है। क्योंकि परिवार बाबा द्वारा चरागाह भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण, सरकारी नहर तोड़ने व 500 साल पुराने भैरू जी के मंदिर को तोड़ने की लगातार शिकायतें कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सत्यनारायण को घर से उठाकर थाने में टॉर्चर किया।

पुलिस यातना के कारण बिगड़ी तबियत: जब पुलिस सत्यनारायण को उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश करने ले गई, तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। उसे सावर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे खून की उल्टियां हुई। जिसके बाद उसे केकड़ी जिला अस्पताल रेफर किया गया। बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि पुलिस द्वारा दी गई यातनाओं के कारण ही उनके बेटे की तबीयत बिगड़ी है। बुजुर्ग दंपति की मुख्य मांग है कि उनके बेटे सत्यनारायण मीणा को पुलिस कस्टडी में टॉर्चर करने के मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा कथित ‘लाल धागा बाबा’ को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए।

RELATED ARTICLES