Site icon Aditya News Network – Kekri News

अखिल भारतीय बैरवा महासभा के चुनाव 5 अक्टूबर को, राष्ट्रीय व प्रदेश पदों के लिए केकड़ी में 7 जिलों के मतदाता डालेंगे वोट, सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा मतदान

केकड़ी: बैरवा महासभा के चुनाव की तैयारियों में जुटे स्थानीय पदाधिकारी।

केकड़ी, 04 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री पदों के लिए चुनाव 5 अक्टूबर रविवार को केकड़ी में होंगे। चुनाव पर्यवेक्षक श्याम लाल बैरवा ने बताया कि मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रेम मैरिज गार्डन, अजमेर-जयपुर बाईपास, दंड के रास्ते के पास केकड़ी में होगा। केकड़ी स्थित मतदान केंद्र पर अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, चित्तौड़, उदयपुर, जोधपुर व राजसमंद जिलों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

तैयारियां पूरी: केंद्र प्रभारी डॉ. रामदयाल बैरवा के अनुसार मतदान के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान संबंधी दस्तावेज अनिवार्य है। चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान दल के अधिकारी केंद्र पर पहुंच चुके है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कालूराम बैरवा, भागचंद बैरवा, अमरचंद बैरवा, नारायण लाल बैरवा, रामचन्द्र बैरवा, पार्षद कुंदन देतवाल, सीताराम बैरवा, रमेश बैरवा, मेवालाल बैरवा व रामप्रसाद बैरवा सहित चुनाव प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version