केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वेलफेयर संस्थान की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को भट्टा कॉलोनी स्थित रज्जाकी मेंशन में आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान के विभिन्न जिलों से सिलावट समाज के प्रबुद्धजन और प्रतिनिधि शामिल हुए। जहां सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारिणी और विभिन्न जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। बैठक की शुरुआत में मेड़ता सिटी निवासी प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहिद ने एजेंडा प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से भीलवाड़ा के हाजी अब्दुल अजीज को संस्थान का प्रदेश अध्यक्ष, जालोर के पूर्व पार्षद मोहम्मद अय्यूब को प्रदेश उपाध्यक्ष, मेड़ता सिटी के मोहम्मद शाहिद को पुन: प्रदेश सचिव एवं केकड़ी एडवोकेट अब्दुल सलीम गौरी को प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

ये बने जिलाध्यक्ष: बैठक के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के साथ राजस्थान के कई जिलों में भी नए अध्यक्षों की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमे बांदनवाड़ा के मोहम्मद रफीक सिलावट को अजमेर जिलाध्यक्ष, शहजाद अली को जालोर जिलाध्यक्ष, नियाज मोहम्मद को नागौर जिलाध्यक्ष, मोहम्मद अफजल को ब्यावर जिलाध्यक्ष, तबरेज खान को बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष, मोहम्मद उस्मान को भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष, अला नूर सिलावट को बालोतरा जिलाध्यक्ष एवं टीपू सुल्तान को राजसमंद जिलाध्यक्ष बनाया गया। नवीन कार्यकारिणी के गठन के उपरांत केकड़ी सिलावट समाज द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का साफा व माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

बालिका शिक्षा पर दिया जोर: बैठक में समाज उत्थान के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने विशेष रूप से समाज के बालक-बालिकाओं को शिक्षा की ओर अग्रसर करने पर जोर दिया। जिसके लिए छात्रावास निर्माण का प्रस्ताव भी शामिल था। इसके अतिरिक्त, सरकार से M.B. (मोस्ट बैकवर्ड) आरक्षण की मांग को लेकर भी कार्य योजना तैयार की गई। सामाजिक उत्थान के अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं में विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं के कल्याण, बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार प्रशिक्षण, परिचय सम्मेलनों का आयोजन और मेडिकल कैंपों की व्यवस्था शामिल थी। समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने और उन्हें उचित मंच प्रदान करने के प्रयासों पर भी बल दिया गया।

राजस्थान के समाजबंधु रहे उपस्थित: इस मौके पर मुन्ना सिलावट, जावेद सिलावट, सरफराज गोरी, सिकंदर अली, मोहम्मद साबीर, कय्यूम, मोहम्मद अय्यूब, अब्दुल मजीद, अब्दुल रशीद, अब्दुल सलाम गौरी, अलादीन खान, मोहम्मद यूसुफ, जी डी खान, शब्बीर सिलावट, मोहम्मद सुब्हान, अकरम खान, जुनेद अली सहित केकड़ी, सरवाड़, जूनिया, बघेरा, मेड़ता सिटी, जालोर, जोधपुर, नागौर, ब्यावर व राजस्थान के कई अन्य शहरों से सिलावट समाज के प्रबुद्धजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
