केकड़ी, 08 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी के वरिष्ठ सदस्य लॉयन एस.एन. न्याती 20 अप्रैल 2025 को उदयपुर में आयोजित लायंस क्लब अंतर्राष्ट्रीय प्रांत 3233 E2 के उप प्रांतपाल द्वितीय के चुनाव में प्रत्याशी होंगे। यह निर्णय लॉयन्स क्लब केकड़ी की बैठक में लिया गया। अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि इन चुनावों में प्रांत के 153 क्लब भाग लेंगे। बैठक में लॉयन्स क्लब केकड़ी के 31 सदस्यों ने भाग लिया।
