Friday, March 14, 2025
Homeशासन प्रशासनविद्युतकर्मियों ने मनाया लाइनमैन दिवस, अच्छे व्यवहार व नवाचार के लिए पांच...

विद्युतकर्मियों ने मनाया लाइनमैन दिवस, अच्छे व्यवहार व नवाचार के लिए पांच तकनीकी कर्मचारियों को किया सम्मानित

केकड़ी, 4 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सोमवार को लाइनमैन दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रावैधिक सहायक वास्ते अधीक्षण अभियंता अरूण जांगिड, कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार, लेखाधिकारी नाथूलाल शर्मा, सहायक अभियंता मुकेश कुमार मीणा समेत वृत्त स्तर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान अधिकारियों ने कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई तथा लाइनमैन दिवस के महत्व से अवगत कराया।

इन्हें किया सम्मानित कार्यक्रम के दौरान निगम के अधिकारियों ने अच्छे व्यवहार व नवाचार के लिए जिले भर के कुल 5 तकनीकी कर्मचारियों लल्लाई के जीवराज चौधरी व भिनाय के शिवराज कुमावत को निगम स्तर पर एवं सावर के सूरजकरण प्रजाप​त, धून्धरी के विनोद कुमार सैनी व कणौंज के मुकेश कुमार खारोल को खण्ड स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES