केकड़ी, 12 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड स्थित बोहरा कॉलोनी में सोमवार सुबह पिकअप वाहन चालक की लापरवाही के कारण बिजली और टेलीफोन के दो खंभे टूटकर गिर गए। गनीमत यह रही कि जिस समय यह घटना हुई उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। खंभों के गिरने की आवाज सुनकर मोहल्ले में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए।

क्या है मामला प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब पिकअप वाहन बोहरा कॉलोनी की संकरी गलियों से गुजर रहा था तब उसका ऊपरी हिस्सा सड़क के ऊपर से जा रहे बिजली के तारों में उलझ गया। तारों में खिंचाव आने के कारण बिजली का एक खंभा और उसके पास लगा टेलीफोन का खंभा भरभराकर गिर पड़े। दोनों खंभे पास ही स्थित एक घर की स्टील की रेलिंग पर आ गिरे। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत निगम के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाके की बिजली आपूर्ति बंद करवाई।

पिकअप चालक को पकड़ने की मांग स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने पिकअप चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन वह उनकी बात अनसुनी कर तेज गति से वाहन चलाकर फरार हो गया। लोगों ने पिकअप चालक की गैर जिम्मेदाराना हरकत पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से आग्रह किया है कि चालक को जल्द से जल्द पकड़ कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

बिजली हुई बंद बिजली का खंभा टूटने से क्षेत्र में बिजली गुल हो गई है। जिससे मोहल्लेवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि विद्युत विभाग के कर्मचारी तेजी से कार्रवाई करते हुए नया पोल लगाने के काम में जुट गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर बाद तक इलाके में बिजली की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। वहीं सूचना मिलने पर दूरसंचार विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पोल को दुरूस्त करने का कार्य शुरू किया।
