केकड़ी, 06 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विद्युत संबंधित शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से वृत्त स्तर एवं खंड स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि 7 फरवरी बुधवार को वृत्त स्तर की जनसुनवाई अधीक्षण अभियंता कार्यालय केकड़ी एवं खंड स्तर की जनसुनवाई 21 फरवरी बुधवार को सहायक अभियंता कार्यालय भिनाय में होगी। जनसुनवाई का समय सुबह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक रखा गया है।
