केकड़ी, 22 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत बोराड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर मारपीट करने, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने एवं परिवार को गांव से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने महिलाओं से अश्लील हरकत की और अब पचास हजार रुपए सालाना की डिमांड कर रहे हैं। बोराड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला बावरियों की ढाणी, पाण्डरवाडा थाना बोराड़ा निवासी एक परिवार ने अजमेर आईजी एवं केकड़ी एसपी को डाक के जरिए रिपोर्ट भिजवाई। रिपोर्ट में बताया कि एक जून को सुबह दस बजे से 11 बजे के बीच भंवर लाल पुत्र चतुर्भुज, रामलाल मिजाणिया पुत्र लादू, मदन गोमिया पुत्र हीरालाल, अम्बाराम पुत्र भवंर लाल, जतन किरयाल व अन्य ग्रामवासी हाथ में हथियार, लाठी, डण्डा व कुल्हाडी लेकर आए और घर में जबरन घुसकर हमारी महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें, गाली गलौच व मारपीट की।
सालाना 50 हजार रुपए मांगने का आरोप बाद में जबरन हम सभी को गांव से बाहर निकाल दिया। पुश्तैनी पैतृक व कब्जा काश्त जमीन एवं पक्के बने हुऐ मकानों पर इन सभी लोगो ने जबरन कब्जा कर लिया। गांव में प्रवेश नहीं करने दे रहे। जिससे हमारे परिवार की भूखे मरने की नौबत आ गई है। यह सभी लोग हमारे पड़ौसियों व ग्रामवासियों में अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए झूठी भ्रान्तियां फैला रहे है।
परिवार पर बना रहे अनावश्यक दबाव परिवार के लोगों को आरोपी जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर चोर बता रहे हैं। साथ ही परिवार पर अनावश्यक दबाव बना रहे है कि पान्डरवाडा गांव में रहना है तो सालाना पचास हजार रुपए देने होंगे। इससे हम लोग डरे व सहमे हुए है। बोराड़ा थाना पुलिस ने भादंसं एवं एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा कर रहे है।